
महराजगंज, भिटौली थाना अंतर्गत शिकारपुर चौराहा महराजगंज की तरफ सहज सेवा केंद्र पर पैसा निकालने जा रही महिला को बाइक चालक ने मारी ठोकर महिला की जिला अस्पताल में हुई मौत।
प्राप्त सूचनानुसार रामपुर महुअवा घुघली थाना की सबीरुन निशा पत्नी स्व लयाकत उम्र लगभग 53वर्ष अपने घर से सहज सेवा केंद्र शिकारपुर पैसा निकालने जा रही थी। ज्यों ही सड़क को पार करना चाही उसी समय अभय निषाद ग्राम भलुई थाना अहिरौली कुशीनगर निवासी की बाइक हीरो स्पलेंडर बिना नंबर की गाड़ी अनियंत्रित गति से आ रही थी कि महिला सबीरून को ऐसा ठोकर मारा की महिला बेसुध होकर गिरी और अचेत हो गई।सूचना पाकर स्थानीय चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों सहित घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिए। जहां पर चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर सबंधित थाने में सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिए।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज