
महराजगंज, भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा दरौली में फंदे से लटकता 40 वर्षीय पटवारी पुत्र गोपाल का मृत्यु की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी हाऊस भेज दिया।
प्राप्त सूचनानुसार आज दिनांक 25/01/2024 लगभग 5 बजे सायं पटवारी पुत्र गोपाल निवासी ग्राम दरौली फांसी लगाकर जान दे दिया।जब मृतक की बड़ी बेटी गरिमा उम्र 17 वर्ष आई तो घर में प्रवेश किया तो अपने पिता को फंदे से लटकता देख कर अवाक रह गई।बेटी गरिमा दौड़कर अपनी मां के पास जाकर स्थिति को बताई,पति के मौत की सूचना पाकर पत्नी चंद्रावती रोती हुई आकर देखी तो धैर्य का बाध टूट गया और चिल्लाकर रोने लगी।रोने को आवाज सुनकर मुहल्ले वाले जुट कर फंदे से लटकी लाश को देखकर दंग रह गए।पत्नी चंद्रावती अपने फोन के जरिए स्थानीय चौकी शिकारपुर को अवगत कराया।मौत की सूचना पाकर चौकी प्रभारी आर सी वरुण सिपाही राजमोहन यादव,छोटेलाल,मय कोतवाल पंकज गुप्ता अपने हमराहियो सहित मौके पर पहुंचे।फंदे से लटके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाऊस दाखिल किया ।मृतक पटवारी के पास महज 3बेटियां गरिमा 17 वर्ष,रीना 13 वर्ष, रिंका 6 वर्ष ही है।किसी तरह से यह परिवार मजदूरी करके अपना गुजारा करता चला आ रहा है।अब इस परिवार के उपर बज्र का पहाड़ टूट पड़ा है।अब इन बच्चों का कैसे गुजपारा होगा मालिक परमात्मा ही नजर आ रहा है।चौकी प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की मौत के कारण को पता लगाकर तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ विधिक करवाई किया जाएगा।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज