
महराजगंज,सदर ब्लॉक के दरौली ग्राम सभा में प्रभु श्री राम के अयोध्या जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए व शासनादेश के अनुसार 15जनवरी से 22जनवरी तक कीर्तन भजन के कार्यक्रम का आयोजन चलता रहा है।आज 22जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए गांव के शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।मानो आज भारत संकल्प यात्रा करके माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा हर प्रांतों के मुख्यमंत्री के सहयोग से भारत भूमि पर सतयुग का आगमन हो ही गया। हर चौराहों,ग्राम सभाओं में झांकी तथा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।ग्राम सभा दरौली में शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान पति रमाकांत तथा ग्राम सभा में उनके सहयोगी गणों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कर स्थली को भक्त मय बनाया गया है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज