
महराजगंज, राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पंचायत घुघली में लोगों ने भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली, शोभा यात्रा विष्णु मंदिर से शुरू होकर चैनपुर सुभाष चौक हनुमानगढ़ी होते हुए छठी माई का स्थान पर समाप्त हो गई। शोभा यात्रा में चल रहे लोगो के नारे से पूरा घुघली गुज उठा, शोभायात्रा में रथ पर सजे राम लक्ष्मण की तस्वीर मन को मुग्ध कर रही थी ।जुलूस के आगे आगे घोड़े चल रहे थे पूरा शहर शोभायमान हो गया था। लोगो द्वारा राम मंदिर के पक्ष में नारे लगाए जा रहे थे ,साथ ही बजरंगी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के स्काउट गाइड के बच्चे पूरे शोभायात्रा में अपने साज बाज के साथ पैदल चल रहे थे। बच्चे और बच्चियों ने सुभाष चौक पर स्वागत किया । शोभा यात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष संतोष जायसवाल व जिला प्रचारक ऋषि जी के नेतृत्व में चल रहा था, साथ ही उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रचारक अनिल जी नगर प्रचारक सूरज जी खंड प्रमुख विष्णुदेव उपाध्याय अभियान प्रमुख शिवचरन साथ मे प्रमुख रूप से राजेश सिंह मृगेश बहादुर सिंह सीताराम पांडे सेतुभान सिंह निहाल अभय आदित्य अग्रहरि राधेश्याम उर्फ पप्पू गुप्ता राजेश जायसवाल ट्विंकल मिश्रा गुड्डू सिंह नंदकिशोर गौड़ अमित घोष शैलेंद्र बहादुर सुजीत जायसवाल मन्नू जायसवाल गुड्डू पांडे बिनटेक मिश्रा आदि हजारों लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज