
महराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा कबूतरवाज विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अपराधी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज व क्षेत्राधिकारी कुशल परिवेक्षण में थाना भिटौली पुलिस द्वारा दि.9/11/023थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं०240/2023धारा 420/406भा0द0वि0के वांछित अभियुक्त राजकुमार प्रजापति पुत्र हरिलाल सा0 जद्दू पिपरा थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 37वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।अभियुक्त का अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0240/23धारा406/420भा0द0वि0थाना भिटौली, मु0अ0सं0314/23धारा406/504/506भा0द0 वि0थाना भिटौली, मु0अ0सं0315/23धारा406/504/506भा0द0वि0थाना भिटौली, मु0अ0सं0316/23धारा 406/504/506भा0द0वि0थाना भिटौली, मु0अ0सं0318/23धारा406/504/506भा
0द0वि0थाना भिटौली, मु0अ0सं0319/23धारा406/504/506भा0द0 वि0थाना भिटौली ।यह अभियुक्त जनता को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए प्रत्येक व्यक्ति से धोखा देकर लेता था, ना ही विदेश भेजता था ना ही रूपये वापस करता है,रूपये लेकर मोबाइल को भी रिसीव नहीं करता है ना ही घर पर रहता है।इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0आशुतोष कुमार,का0हरिकेश यादव,का 0एजाज अहमद थाना भिटौली द्वारा गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज