
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – सुमन पाण्डेय
👉 शहीदों की खातिर घर-घर जायेंगी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
भारतीय जनता पार्टी के मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर घर से देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों के सम्मान में एक मुट्ठी मिट्टी या चावल जुटाने के लिए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप भी घर घर पहुंचेंगी।
इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी गौरव स्वरूप ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कलश यात्रा कार्यक्रम को जारी रखा।
उन्होंने वार्ड 17 के अन्तर्गत कूकड़ा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और सभासद के घर डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को अभियान से जोड़ा और घर घर से देश के अमर शहीदों के लिए एक मुट्ठी मिट्टी व चावल कलश में एकत्र किये।
भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने शुक्रवार को नगरपालिका के वार्ड संख्या-17 कूकड़ा क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कलश यात्रा निकाली।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में पहुंचने पर वार्ड सभासद प्रशांत कुमार ने गौरव स्वरूप का स्वागत किया।
उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर लोगों को इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ करते हुए लोगों को देश के शहीदों और वीर एवं वीरांगनाओं से जोड़ने का काम किया है।
दिल्ली में इसका भव्य समापन होगा।
इसके लिए देशभर में यह कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में लाई गई मिट्टी से दिल्ली में शहीदों के स्मारक के लिए ‘अमृत वाटिका’ तैयार की जाएगी, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिब(ता का प्रतीक होगी।
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के कारण हमको हर घर से और परिवार से जुड़ने का एक अवसर मिला है।
इस अभियान में घर घर जाकर हमें शहर की समस्याओं को जानने और समझने का भी मौका मिला है।
इससे नगरवासियों से नजदीकी होने के कारण जनहितों के लिए आगामी दिनों में फैसले लेना भी आसान होगा।
इस अभियान में सामने आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए पालिका स्तर पर हम तेजी से काम करेंगे और बेहतर शहर बनाने का प्रयास होगा।
उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए दो टीम सभी वार्डों में भ्रमण कर घर घर जायेंगे।
इनमें एक टीम का नेतृत्व खुद वो करेंगे और दूसरी टीम का नेतृत्व पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा किया जायेगा।
रोजाना दो वार्डों में जाकर लोगों से मिलेंगे और समस्याओं को समझने का प्रयास करते हुए उनके निस्तारण पर काम करेंगे। कलश यात्रा जनता से जुड़ने का एक बड़ा अवसर है।
उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़कर शहीदों के लिए समर्पित भावना से शामिल होकर उनको मिट्टी और चावल देकर नमन करने की अपील की।
इस दौरान मुख्य रूप से सभासद प्रशांत कुमार, लोकेश बंसल, शिवकुमार शर्मा, विपिन कुमार, देवेन्द्र प्रधान, धर्मेन्द्र विजय गौतम, मदन मुनीम, सोहनपाल, राहुल शर्मा और विपिन वत्स सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश की मुख्य खबर
👉 मध्य प्रदेश में मंत्री संजीव बालियान ने मनाया सफलता का उत्सव
केन्द्रीय पशुपालन विभाग में राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने मध्य प्रदेश में आयोजित हुए विभागीय योजना की तीसरी वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल की सफलता का जश्न मनाया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई, जिसके सफलतम 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित प्रदर्शनी व उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर योजना की 9 वर्ष की उपलब्धि पर तैयार पुस्तक का विमोचन किया गया, पीएमएमएसवाई परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया गया तथा मत्स्य सम्पदा जागृति अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, पशुपालन राज्यमंत्री डाॅ. एल. मुरूगन, मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावत, अरुणाचल प्रदेश सरकार में मंत्री टागे टाकी, इंदौर के सांसद शंकर लालवाणी एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।