
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 शोभित विश्वविद्यालय में लघु फिल्म प्रदर्शन के साथ हुआ एंटी रैंगिंग सप्ताह का समापन
👉 गंगोह सहारनपुर
शोभित विश्वविद्यालय में जारी एंटी रैंगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन रैगिंग विरोध पर तैयार लघु फिल्म प्रदर्शन के साथ हुआ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार 12 से 18 अगस्त 2023 तक विवि में एंटी रैंगिंग जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।
समापन दिवस पर छात्र-छात्राओं को रैगिंग विरोध पर लघु फिल्म दिखाकर जागरुक करने का प्रयास किया गया। कुलपति प्रो. रणजीत सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए विवि में रैगिंग विरोध में सतर्कता बरतने के सख्त आदेश दिये।
कुलसचिव डॉ. महिपाल सिंह ने कहा कि विवि में विद्यार्थियों के लिए सुखद वातावरण निर्मित करना हम सब का दायित्व है।
विधि विभाग के डीन प्रो. प्रीतम सिंह पंवार, गौरव त्यागी, रविकांत दीक्षित, आदित्य तोमर, शक्ति सिंह, डॉ. विनय कुमार, राहुल कुमार, पारुल त्यागी आदि रहे।