तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
आज दिनांक 07.02.2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा पिलखी बरूआ से मु0अ0सं0 325/22 धार 363,366 भादवि0 व धारा 5/6 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रसाद उर्फ गुड्डू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी गोपालपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा कहिनौर रोड़ से मु0अ0सं0 29/23 धारा 147,148,149,492,323,506,308 भादवि0 में वांछित अभियुक्तगण अजय प्रजापति, कृष्णा प्रजापति पुत्रगण सुरेन्द्र प्रजापति निवासीगण नसीरपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
60 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-
आज दिनांक 07.02.2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना कोपागंज पुलिस द्वारा हिकमा चट्टी के पास से विकायल सोनकर पुत्र स्व0 झल्लू सोनकर निवासी शिवपुर गाढ़ा थाना कोपागंज के कब्जे से प्लास्टिक के जरिकेन में 40 लीटर अवैध देशी शराब, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा भुजही से सूरज कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी सरैया थाना मुहम्मदाबाद के कब्जे से प्लास्टिक के एक जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सम्बन्धित पर धारा 60 आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
शांति भंग की आशंका में 22 व्यक्ति गिरफ्तार-
आज दिनांक 07.02.2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा अबुशाद, सुनील, आसिफ निवासीगण विश्वनाथपुरा थाना दक्षिणटोला, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जनार्दन राजभर निवासी ख्वाजाजहांपुर, मो0 जोहेर निवासी क्यारी टोला थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा बालसुधा पासवान, मुन्ना पासवान निवासीगण सिसवा थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा बुद्धीसागर, कैलाश, जयप्रकाश राम निवासीगण ढोलना, सूर्यनाथ, बांसदेव निवासीगण फूलवरिया, सलामुद्दीन, गुफरान निवासी इटौरा चौबेपुर, आकाश निवासी गुलबाग टोला थाना मुहम्मदाबाद, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा महेन्द्र प्रताप यादव निवासी कन्धेरी थाना सरायलखंसी, थाना रामपुर पुलिस द्वारा रौनक, शाहनवाज, मुख्तार निवासी रामपुर, दीलीप कुमार, संजय, अवधेश निवासीगण मयार्दपुर थाना रामपुर जनपद मऊर को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तथा थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त लल्लन राय पुत्र स्व0 किशुन निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

