8 फरवरी को उ, प्र,के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गाजीपुर का करेंगे दौरा………
*************************************
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – राम लखन
*************************************
गाजीपुर …… उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगामी 8 फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर आने वाले हैं!उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। उप मुख्यमंत्री 8 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे !
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय रघुनाथ चौहान के घर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मियनापुर बड़ा जलालाबाद पहुंचकर उनके शोकाकुल परिवार से भेंट करेंगे इसके पश्चात वही बगल में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर जलालाबाद में पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजभूषण सिंह कुशवाहा के घर पहुंचकर औपचारिक भेंट मुलाकात करेंगे और उनके कुशल छेम प्राप्त करेंगे इसके बाद मंत्रीजी गाजीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे इसके बाद अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात उपमुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
फिलहाल उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तथा भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।

