अयोध्या
07 फरवरी 2023 (सू0वि0)ः-मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने मण्डल के सभी जनपदों में 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 को जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन औद्योगिक विभाग अनुभाग-6 द्वारा दिनांक 04 फरवरी 2023 को जारी शासनादेश के अनुसार करने हेतु एवं ‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ‘‘ को आकर्षण एवं भव्यता प्रदान करने हेतु पूर्व में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के लिए उद्योग विभाग को सूचना विभाग के साथ अन्य जुड़े हुये विभागों के अधिकारियों के साथ मा0 जिलाधिकारी, के मार्गदर्शन में समिट के आयोजन के निर्देश दिये गये है। मण्डलायुक्त ने प्रत्येक जनपद में 10 फरवरी 2023 को एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा व प्रत्येक जनपद में कैम्प लगाकर निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के बाहर वाले लम्बित आवेदनों को दिनांक 10 फरवरी 2023 के पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने आगे बताया कि जनपदीय स्तरीय निवेश कुम्भ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनपद में तेजी से औद्योगिक विकास की सम्भावनाओं को तलाशने के साथ वर्तमान सरकार व शासन द्वारा औद्योगिक विकास के लिए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को जानकारी देते हुये स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित करना है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद स्तर पर निवेशको एवं उद्यमियों की उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त उद्योग को विशेष प्रयास करने के साथ इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सम्बंधित जनपदों, सूचना विभाग को दायित्व सौपा गया है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुये बताया कि सभी जनपदों पर दिनांक 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन किया जाय। कार्यक्रम में जनपद समस्त मा0 सांसदगण एवं मा0 विधायकगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों/निवेश, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा निवेश से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित कर उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाय। जनपद स्तर पर आयोजित रोड शो कार्यक्रम के अन्तर्गत हस्तक्षरित किये गये समझौता, ज्ञापनों से सम्बंधित उद्यमियों/निवेशकों की विशेष रूप से आमंत्रित किये जाय। इसमें जनपद के विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक/परास्नातक अंतिम वर्ष के कुछ छात्र छात्राओं को भी आमंत्रित किया जाय।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (यू0पी0जी0आई0एस0) 2023 में आयोजन कराया जा रहा है। तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारकों, कारपोरेट्स, नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डलों, एकेडेमिया, विचार मंचों एवं प्रबुद्वजनों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा प्रदेश के समावेशी विकास के लिए सामूहिक रूप से व्यवसायिक सम्भावनाओं एवं सहभागिता के अवसर पर मंथन किया जायेगा।
इस समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ 10 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा तथा मा0 राष्ट्रपति महोदय जी द्वारा 12 फरवरी 2023 को सायं 4 बजे से 5ः15 बजे तक आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता की जायेगी।
———————–

