खण्ड विकास अधिकारी ने किया त्रिस्तरीय कमेटी का गठन
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराज गंज ब्यूरो
महराजगंज,मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा लेदवा में लालबहादुर पुत्र स्व रामाज्ञा के शिकायती पत्र को गम्भीरता से विचार करते हुए जांच कमेटी बैठा दी है। प्राथी की शिकायत हैं कि बिना मुनादी ,खुली बैठक किये प्रधान व सेक्रेटरी मनमाने तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र का चयन कर दिया है। जबकि शासन का स्पष्ट आदेश है कि जिस ब्यक्ति के पास पक्का मकान है उसे पात्र न बनाया जाए। लेकिन यहां धनादोहन कर पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बना दिया गया है।

