👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 यूक्रेन से लौटे शोभित ने की भारत में प्रेक्टिस की मेडिकल पात्रता हासिल
👉 गंगोह सहारनपुर
यूक्रेन रूस के युद्ध के दौरान भारत लौटकर ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद अब मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया का टेस्ट पास कर भारत में प्रेक्टिस की मेडिकल पात्रता हासिल की है।
शोभित सैनी पुत्र डा. राधे श्याम सैनी यूक्रेन की बिको विनियन यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से वह रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित भारत लौट आया था। शोभित ने बताया कि अंतिम वर्ष में यूक्रेन में परीक्षाएं हो चुकी थी लेकिन प्रैक्टिकल नही हो पाये थे। जिन्हें उसने ऑनलाइन पूरे किए थे। वहां से डिग्री हासिल करने के बाद 20 जनवरी 2023 को मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया का टेस्ट हुआ था। जिसका परिणाम 3 फरवरी को आया और शोभित सफल रहा। पिता डॉ.राधेश्याम सैनी व मां डॉ. लता सैनी व भाई डा. अंशुल सैनी ने खुशी जाहिर की। सैनी विकास समिति के अध्यक्ष डॉ पवन सैनी, भाजपा नेता संजय सैनी, प्रेमचंद सैनी, मुकेश राणा, राजेश गांधी, मुकेश चौधरी, उमा शर्मा, डा. जय सिंह सैनी डा. सुभाष सैनी ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी है।

