👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 कक्षा बारह के सम्मान में रंगारंग विदाई समारोह आयोजित
👉 गंगोह सहारनपुर
रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज में कक्षा 11 ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के सम्मान में रंगारंग विदाई समारोह आयोजित किया गया।
आरना, दीप्ता, तुबा व ईशा ने सरस्वती वन्दना से शुभारम्भ किया।
देवांशी ने देवा श्रीगणेशा और राहुल ने “खामोशियां“ गीत, शोयेब ने ‘क्या कभी स्कूल को भूल पायेंगे’ कविता, वंशिका, परी, सिदरा, ईशा, तुबा ने हास्य प्रस्तुतियां दी।
वंशिका, अंशू, सिमरन और मुस्कान ने दर्शको का मनमोह लिया। साजिद मिस्टर फेयरवेल और वंशिका मिस फेयरवेल चुनी गई।
सुमन मेहता और रूचि चौहान ने विदाई गीत गाया। प्रबंधक ईश्वर गोयल ने मन लगाकर पढाई करने तथा परीक्षा में अच्छे अंक लाने की बात कहीं।
कहा कि एक लडकी के शिक्षित होने से दो पीढियां शिक्षित हो जाती है।
प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार ने लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करने की बात कही। शिक्षको को उपहार देकर सम्मान किया प्रत्युतर में शिक्षको ने सुभाषीस दिया। कार्यक्रम उपरान्त सह भोज का आयोजन हुआ।

