***********************************
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में निधन …….
स्थानीय मीडिया ने दी यह जानकारी ……..
संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था परवेज मुसर्रफ का इलाज……
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुसर्रफ…….
परवेज मुशर्रफ का जो आखिरी वीडियो आया है सामने उसमें देखा गया कि वह चलने में असमर्थ थे……..
वे पूरी तरह व्हील चेयर के भरोसे थे और खाना भी नहीं खा पा रहे थे…….
बताते चलें की 11 अगस्त 1943 को नई दिल्ली के दरियागंज में हुआ था परवेज मुसर्रफ का जन्म…….. 1947 में उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का किया फैसला…….
विभाजन के महज कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पहुंचा था पाकिस्तान…….. उनके पिता सईद ने नए पाकिस्तान सरकार के लिए काम करना शुरू किया और विदेश मंत्रालय के साथ जुड़े…….…

