
हरिद्वार: बजट पर भड़के कांग्रेस के प्रदेश सचिव, मौजूदा बजट शहद में लिपटी कड़वी गोलियों के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमेश पाल धनगर ने मोदी सरकार के आखिरी बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह बजट शहद में लिपटी कड़वी गोलियों के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है यह बजट चुनावी और निराशाजनक बजट है केंद्र सरकार के देश के दो बड़े उद्योगपतियों के घरों के लिए बजट बनाया है यह रोजगार देने में सामर्थ्यवान नहीं है अग्निपथ जैसी योजना को अब तक वापसी नहीं लिया भारतीय सेना को भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने का प्रयास कर रहे हैं हैं इस बजट में जोशीमठ के लिए आर्थिक पैकेज भी नहीं दिया गया उत्तराखंड वासियों को इस बजट ने निराश किया है केंद्र सरकार की आर्थिक दूरदृष्टि नहीं दिखी बजट में कृषि, पब्लिक हेल्थ, शिक्षा, सामाजिक सरोकारों जनकल्याण के बजट आवंटन पिछले वर्ष की तुलना में कम किए गए बजट में एक बार फिर किसान मजदूर गरीबों पिछड़ों दलितों आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी इस बजट से 2023 से महंगाई बेरोजगारी गरीबी का बढ़ना तय है उन्होंने इस बजट पूरे तरीके से दिशाहीन करार दिया