
हालत में विद्युत तार दे रहे हादसों को दावत
विद्युत विभाग सोया है कुंभकर्णी नींद, कभी भी हो सकता है बडा हादसा
तीतरों (सहारनपुर) जर्जर हालत में लटके विद्युत तार बार बार टूटकर गिर रहे हैं । जबकि विद्युत विभाग इस ओर से अंजान बना हुआ है ।
बताते चलें कि तीतरों कस्बे से गांव पापड़ी जाने वाली विद्युत लाईन के तार जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं । जिसमें बार बार बार टूटने के कारण जगह जगह पर जोड़ लगे हुए हैं । इसी विद्युत लाईन का तार आज सुबह करीब 10:00 बजे श्रीपाल के बाग के समीप टूटकर गिर गया । उस समय इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरो ने भागकर अपनी जान बचाई । गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नही हुई । जैसे तैसे सड़क पर पड़े विद्युत तार को एक साईड़ किया गया । विद्युत विभाग की लापरवाही देखिए कि सुबह 10:00 बजे से टूटे पड़े विद्युत तार को शाम 04:30 बजे तक भी जुडवाया नही गया ।