
निजामुददीन कोंच जालौन
3 फरबरी दिन शुक्रवार को लाइन शिफिटिंगकी बजह से आपूर्ति बाधित रहेगी
बारह बजे से चार बजे शाम तक बाधित रहेगी सप्लाई-एसडीओ
कोंच(जालौन) – कोंच के बिजली विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियन्ता टाउन रामू गुप्ता ने संयुक्त रूप से जान कारी देते हुए बताया है की दिनांक 3 फरवरी दिन शुक्रवार को 33/11 के बी ए प्रथम बिजली घर मे 33 के वी ए की विद्युत लाइन शिफिटिंग की बजह से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी इस 33/11 के वी ए प्रथम बिजली घर के अंतर्गत शहरी फीडर एस आर पी फीडर, कोंच प्रथम फीडर, कोंच सेकेंड फीडर और इंडस्ट्रीयल एरिया फीडर और ग्रामीण फीडर उरई फीडर अंडा फीडर और जालौन फीडर की सम्पूर्ण सप्लाई दोपहर 12 बजे से दोपहर 4 बजे शाम तक बाधित रहेगी और 04घंटे विधुत आपूर्ति बन्द रहेगी जैसे ही लाइन शिपिटिंग का कार्य पूर्ण होते ही बिजली की सप्लाई दी जायेगी बिजली की इस सप्लाई बाधित होने को लेकर जनता से सहयोग का अपील की