
खेत में काम कर रहे अधेड़ पर युवक ने किया हमला,, ,,
तमकुही रोड,, सूत्र,, ग्राम सभा राजपुर बगहा वार्ड नं 3 उपाध्याय टोला में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में पूजन के तीसरे दिन आर्केस्टा का प्रोग्राम चल रहा था की इसी बीच शराब के नशे में धुत विशाल गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता नाचते हुए नर्तकी को छेड़ने लगा पूजा समिति के सदस्यों ने समझाने की कोशिश की लेकिन विशाल नही माना तो किसी ने उसको वहा से हटने को कहा तो युवक को बुरा लगा और वह मार पिट करने लगा किसी तरह से मामले को शांत कराया गया कल सुबह में संदीप उपाध्याय बाजार से घर आरहे थे की बिशाल गुप्ता घेर कर मारने लगा संदीप घर आकर अपने परिजनो से आप बीती बताया परिजन सहित अन्य लोग भी पूछने गए तो विशाल घर से फरार हो गया तो उसके पिता उमेश गुप्ता को सनदीप ने एक थप्पड़ मार दिया फिर प्रबुध् लोगों ने मामले को वही रफा दफा करा दिया लेकिन विशाल बदला लेने के लिए बेचैन था और वह आज खेत में काम कर रहे अमर नाथ उपाध्याय से पहले पूछा की संदीप के पापा तुम हो,, हा,, बोलते ही अमर नाथ पर हमला कर लाहुलूहान कर दिया परिजनों ने अमर उपाध्याय को अस्पताल भेजवाया,, मौके पर पहुची सेवरही पुलिस, पीड़ित से लिया बयान,, समाचार लिखे जाने तक नही हुई थी कोई कार्यवाई,, ब्यूरो रिपोर्ट अमूल्य रत्न न्यूज़ कुशीनगर,,,