
🌷 सुंदर विचार 🌷
मंज़र धुंधला हो सकता है मंज़िल नहीं.दौर बुरा हो सकता है,ज़िंदगी नहीं..छल में बेशक बल है लेकिन प्रेम में आज भी हल है.स्वयं के ऊपर विश्वास रखिए फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका हालात सिखाते है सुनना और सहना, वरना हर शख्स फितरत में बादशाह होता है। हर घड़ी हर वक़्त को सलाम करते चलो। आपकी मुस्कान दुनिया को बदलती रहे पर किसी की इतनी हिम्मत ना हो के वो आपकी मुस्कान बदल सके। मुर्ख ज्ञानियों से भी नही सीख पाते हैं और ज्ञानी मूर्खो से भी सीख लेते हैं। आपको आपके गुस्से को काबू करने का प्रयास करना होगा क्योंकि लोग मूर्खता का काबू नहीं कर सकते हैं, जैसे-जैसे आयु बढ़ती है ,तुम्हें यह ऐसा होने लगता है, कि तुमने व्यर्थ ही लोगों को महत्व दिया, जिनका तुम्हारे जीवन में कोई योगदान था ही नहीं, जिंदगी में हमें वही रुलाते हैं ,जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हंसी तक भूल जाते हैं।
🙏🏻❤️🙏🏻 ओम हरि ओम जय सीता राम जी जय हनुमान जी हर हर महादेव ओम नमः शिवाय ओम श्री शिव परिवार की जय ओम श्री लक्ष्मी नारायण की जय ओम श्री परशुराम जी की जय 🙏🏻❤️🙏🏻 आप सभी मित्रों का परिवार सहित शिव परिवार कल्याण करें शुभ प्रभात आपका दिन शुभ मंगलमय हो 🙏🏻❤️🙏🏻 पत्रकार एकता संघ लखनऊ जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी जुर्म और दास्तान मुख्य संपादक दिनेश दीक्षित संपादक रईस अली पत्रकार एकता संघ लखनऊ मंडल मीडिया प्रभारी अमित शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह का सप्रेम नमस्कार 🙏🏻❤️🙏🏻🌷🌷🙏🏻❤️🙏🏻