गोरखपुर ब्रेकिंग :
गोरखपुर साइकिल सवार को बचाने में पलटी स्कूली बस
18/12/2022 को 12 बजे दोपहर जगदीशपुर से करजहा जाने वाली फोरलेन पर दुर्घटना हुआ है
खोराबार के भैंसहा ढोढरा के पास फोरलेन पर देवरिया जिले के एक स्कूली बच्चो की बस पलट गई। जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए है। एक साइकिल सवार की मौत हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया गया। बस में 60 बच्चे सवार थे।
स्कूल बस देवरिया की थी जो बच्चो के साथ टूर पर जा रही थी तारामंडल गोरखपुर जो की निचे खाई में जा पलटी है
बच्चे सभी ठीक है बताए जा रहे हैं, बस ड्राइवर को चोट आई है और जिसको ड्राइवर बचा रहा था उसकी वही मौत हो गई है…
साइकिल सवार की मौके पर मौत, कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल, घायल बच्चों को
CO CANT योगेंद्र सिंह ने भेजवाया अस्पताल, देवरिया जिले से गोरखपुर के तारामंडल घूमने जा रहे थे।😔

