डोंन शो में मुख्यमंत्री योगी का आगमन संभावित
गोरखपुर – सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश व जिला प्रशासन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 19 दिसंबर तक बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में काकोरी बलिदान दिवस मनाया जा रहा है।
गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह का शुभारंभ हुआ। समापन के शुभ अवसर पर 19 दिसंबर को डोनो के माध्यम से डोन अशोका आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी संभावित है।
प्रदेश के उन छह जिलों में बलिदान दिवस मनाया जा रहा है, जहां से काकोरी कांड के शहीदों का संबंध है। प्राप्त सूचना के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित गाथा का डोनों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें साउंड भी होगा।
ऐसा कार्यक्रम गोरखपुर में पहली बार हो रहा है, इसके पहले डोन शो दिल्ली और लखनऊ में हो चुके हैं।
लखनऊ में 500 डोन थे लेकिन यहां 750 डोन आसमान में स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को दिखाएंगे।

