
अधिशासी अधिकारी ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
तीन सफाईकर्मी अनुपस्थित ,काटा गया वेतन
उनवल।आशुतोष त्रिपाठी।खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 9 10 11 12 एवं 13 में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई , तीन सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिनके वेतन कटौती हेतु सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए मौके पर सुपरवाईजर द्वारा रोस्टर नही दिखाया जा सका। जिसके लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेकेदार को नोटिस देते हुए निर्देशित किया गया है कि रोस्टर बनाकर नियमित रुप से सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जाएं तथा रोस्टर प्रत्येक सुपरवाइजर निरीक्षण के समय अपने साथ रखें तथा उसकी एक कॉपी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाय। ठेकेदार को सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी तथा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान खराब पाए गए हैंडपंप की मरम्मत कराए जाने के निर्देश सम्बन्धित कर्मचारी को दिए गए। नगर पंचायत के हर वार्डों में रोस्टर के अनुसार एंटी लारवाँ के छिड़काव के निर्देश दिया गया।