
संत परंपरा के महानायक थे ,राम चेतन दास जी महराज ( बालक दास )
महाराजगंज— नगर पंचायत घुघलीके प्रमुख मंदिर ब्रह्मा स्थान कुटी जोगिया कुटी के महंत बालक दास जी द्वारा अपने गुरु परम पूज्य श्री श्री 108 श्री राम चेतन दास जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि पर कई सारे आयोजन किए गए हैं उनके द्वारा बताया गया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा 14 सितंबर को राम चरित्र मानस का अखंड पाठ होगा और साधु संतों का सम्मान होगा उसी क्रम में 15 सितंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार को सायं 3:00 बजे श्री राम चेतन दास के पुण्यतिथि शुरुआत की जाएगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय मंगल कनौजिया विधायक सदर व कार्यक्रम के अध्यक्ष परदेशी रविदास जी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष है। उनके द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के सभी संत जनों ,प्रबुद्ध जनों व मंदिर के शुभचिंतकों को आमंत्रित किया गया है ।उस दिन राम चेतन दास जी की समाधि पर महाआरती और महा भंडारा का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपने गुरु स्वर्गीय महंत चेतन दास को संत परंपरा का महानायक बताया ।और उनके 1 27 वर्ष के जीवन को महा जीवन की संज्ञा दी ।महंत बालक दास जी ने उक्त भंडारे में घुघूली क्षेत्र के व अन्य क्षेत्रों के लोगों को शामिल होने की बात कही ।महंत बालक दास ने आगे बताया कि गुरु परंपरा के प्रमुख संत राम चेतन दास जी की पुण्यतिथि विगत वर्षों की भांति ही मनाया जा रहा है और भविष्य में इसका विस्तार स्वरूप देकर और इसको प्रदेश के पटल पर रखने का काम करूंगा।उन्होंने अपने गुरु जी की यादों के सहारे उनके कार्यो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।