
विश्व में सूंड के बिना एकमात्र गणेश जी की पूजा तमिलनाडु में होती है ।
वैसे शायद आपको यह पता भी नही होगा कि भारत में गणेश जी की बिना सूंड वाली भी प्रतिमा का पूजन होता है।
गजमुख के साथ गणेश जी का सिर दुनिया भर में गणपति की हर मूर्ति में देखा जा सकता है।
कोई भी भगवान गणेश के किसी अन्य रूप की कल्पना नहीं कर सकता है।
हालांकि,दक्षिण भारत में, गणेश जी के सिर को रखने से पहले मानव सिर के रूप में भगवान गणेश की मूर्ति वाला एक मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि यह मानव सिर के साथ दुनिया में एकमात्र गणेश मूर्ति है। यह मंदिर तमिलनाडु में कुथनूर के पास तिलतरपनपुरी के पास स्थित है।
इस मंदिर का नाम आदि विनायक है।
गजमुखी अवतार से पहले मानव रूप में भगवान गणेश की मूर्ति होने के कारण इसे आदि गणपति कहा जाता है।
गणपति बप्पा मोरया🚩🚩
#सनातन_ही_श्रेष्ठ_है🙏🚩🚩