चिउटहा नहर जिला महाराजगंज मे मिला अधेड़ व्यक्ति का शव
संवाददाता – कैलाश सिंह
महराजगंज –
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिउटहा नहर मे आज सुबह एक ( लगभग 53वर्षीय ) व्यक्ति का शव नहर मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी मच गईं। सुचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे ले लिया। जिसकी पहचान विजय मिश्रा (53) के रूप मे बताई जाती है। लोगो के जानकारी के अनुसार मृतक विजय मिश्र कांशीराम आवास मे रहते थे, वो छात्रों को कोचिंग पढ़ा कर अपना जीवन यापन करते थे। चौकी इंचार्ज अमित सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिए।

