
*एसपी नार्थ गुलरिहा थाने पर लगाया चौपाल सुनी समस्या किया निस्तारण
*गोरखपुर*/एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर अब हर बुधवार को पुलिस चौपाल का आयोजन थानो पर किया जा रहा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी गुलरिहा थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर निस्तारण करने का संबंधित को दिया निर्देश पैदल गस्त कर सुरक्षा का दिलाया एहसास थाने पर निरीक्षक व उपनिरीक्षक बीट पुलिस अफसर व महिला आरक्षी के साथ बैठक कर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए थाना प्रभारी को निस्तारण करने का दिया निर्देश बीट पुलिस अफसरों को निर्देशित किया कि संभ्रांत व्यक्तियों का मोबाइल व्हाट्सएप बनाकर बराबर उनके संपर्क में रहते हुए समय-समय पर बैठक करते रहें। आये हुए समस्या ग्रस्त फरियादियों की समस्याओं को सुन उनके समस्याओं का निस्तारण करने का दिया निर्देश। पुलिस चौपाल का मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस और पब्लिक के बीच के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए अब हर सप्ताह में बुधवार को पुलिस अफसर थाने में चौपाल लगाएंगे और वहीं पर रात में रुकेंगे भी इसकी क्रम में गुलरिहा थाने पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी द्वारा पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुलरिहा थाना प्रभारी विनोद अग्निहोत्री उपस्थित रहे। एसएसपी डॉ विपिन टांडा का मानना है कि पुलिस चौपाल से न सिर्फ आम पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, बल्कि थानों की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा पुलिस अधिकारी थानों पर शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह तक थाने पर मौजूद रहकर पुलिस अधिकारी वहां के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद करेंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस अधिकारी संबंधित थाने का निरीक्षण और इलाके का भ्रमण करने के साथ ही थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम भी उठाएंगे। इस पहल के तहत इलाके की महिलाओं व थाने की महिला पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष जोर दिया जा रहा है बीट पुलिस अफसरों व पब्लिक से सीधा संवाद कर फरियादियों की समस्या से रूबरू होते हुए फरियादी के समस्याओं का समाधान किया।