झमाझम बारिश से खिल गए किसानों के चेहरे
महराजगंज,इस मंडली वर्षा रात से सुबह व दिन में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। पहले बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित थे। रात सुबह और दिन में लगभग एक बजे हुई झमाझम बारिश से जनपद के कई क्षेत्रों में सड़कों पर जल जमाव की स्थिति हो गई। पिछले कई दिनों बारिश नहीं होने से मंदिरों में पूजा-पाठ भक्ति सहित टोने टोटके किए जा रहे थे। लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिली है। आज तेज झमाझम बारिश के बाद दिन भर रिमझिम-रिमझिम पानी का दौर शुरू है । पानी से मुख्यतः धान फसल को जहां जीवनदान मिला, वहीं किसानों की भी चिंता कम हुई। जनपद महराजगंज के कई गांव के किसान राजेंद्र वर्मा, रघुबंश सिंह, हीरा जायसवाल,अनरुद्ध पटेल आदि ने बताया कि रात से हो रही रिमझिम फुहारों की झड़ी लग गई, जो मुरझाई फसलों के लिए राहत साबित होगी। रात से हो रही कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से खेतों में खड़ी फसलों के लिए जीवनदायक रहा। लंबे समय के बाद दिन भर हुई बारिश से लोगों ने भी गर्मी से भी राहत की सांस ली। वर्षा के लिए अनेक टोने-टोटके भी भारी बारिश की कामना के लिए कर रहे थे।

