*पुरंदरपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार – भेजा जेल*
पुरंदरपुर पुलिस ने मंगलवार को पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के लिए रवाना किया है। पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महाराजगंजप्रदीप गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के नेतृत्व में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में 5 सितंबर 2021 से वांछित चल रहा था। वही बुधवार को सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मोहनापुर ओवरब्रिज के बगल में समय करीब 9 बजे वांछित अभियुक्त अबुबकर अहमद पुत्र अब्बास निवासी बड़हरा कन्हाई थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज को पुरंदरपुर ने दौड़ाकर पकड़ा। जिस पर मु०अ०सं० 190/2021 धारा 376, 506 भादवि व 3/4 पॉस्को एक्ट गंभीर धारा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, उपनिरीक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल श्री कृष्ण मिश्रा, हेड कांस्टेबल रामदास मौजूद रहें।
*रिपोर्ट रोहित जायसवाल*