प्रयागराज न्यूज़:-
आपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकालने का आरोप, हंगामा
हनुमानगंज: – डिलीवरी में आपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकालने के आरोप में परिजनों से अस्पताल में जम कर बवाल काटा, मुकदमा दर्ज कराने के आश्वासन पर लोगों ने मामला शान्त किया किन्तु पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया है
सरायइनायत थाना क्षेत्र के सोनी गाँव निवासी राम सघन भारतीया की बहू संजू देवी पत्नी आकाश भारतीया की डिलीवरी होनी थी जिसे परिजनों ने सीएचसी कोटवा ले गये जहाँ उसकी डिलीवरी नहीं हुई उसके बाद परिजनों ने उसे हबूसा मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया जहाँ डाक्टरों ने उसका आपरेशन कर डिलीवरी करायी आपरेशन के दौरान उसकी अन्दर की कोई नश कट गयी, जिससे उसका रक्तस्राव नहीं बंद हुआ परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने आपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकाल लिया इस बात को लेकर परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इस बात का आश्वासन दिया कि हंगामा शान्त कर आप मुकदमा दर्ज कराइये परिजनों ने डाक्टरों की लापरवाही की तहरीर थाने में गुरुवार रात को ही दे दी किन्तु पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया।

