प्रयागराज न्यूज़:-
दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगंज:- बीती रात दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग चुटहिल हो गये पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के चार लोगों को नामजद किया है किन्तु दूसरे की तहरीर पर पुलिस ने कोई लिखा पढ़ी नहीं की है
सरायइनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर कला निवासी जगदीश नारायण शुक्ल व उनके पुत्र चन्द्रिका शुक्ल का विवाद गुरुवार की शाम लीलापुर खुर्द निवासी मानवेन्द्र शुक्ल से हो गया दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो ही गया थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से कई लोग चोटहिल हो गये तथा गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो गये मारपीट में घायल मानवेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि चन्द्रिका शुक्ल ने अपनी राइफल की बट से उसकी गाड़ी के शीशे तोड़े तथा उसके सिर पर मारकर घायल कर दिया तथा दहसत फैलाने के लिये फायरिंग भी की सरायइनायत पुलिस ने मानवेन्द्र की तहरीर को रद्दी की टोकरी में डालकर चन्द्रिका शुक्ल के चचेरे भाई कमलाकान्त की तहरीर पर मानवेन्द्र सहित चार लोगों को नामजद किया है सरायइनायत पुलिस की इस एकतरफा कार्यवाही से लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

