
भाटपार रानी विधानसभा में सन 1996 के विधायक हुआ करते थे उनके बारे में कुछ संक्षिप्त लेख लिख रहा हूं जो मेरे सामने दिखा था
भाटपार रानी विधानसभा 1996 में 1 किसानों के मसीहा विधायक बने थे योगेंद्र_सिंह_सेंगर जो किसानों के लिए मजदूरों के लिए गरीबों के लिए सड़क पर उतर के उनके हक की लड़ाई लड़ा करते थे
1996 में वह जब विधायक बने तो उस समय सरकार मायावती जी की थी उसके कुछ दिन बाद कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने
फिर परिवर्तन हुआ राम प्रकाश गुप्ता जी बने
फिर परिवर्तन हुआ राजनाथ सिंह बने
और माननीय सपा विधायक #योगेंद्र_सिंह_सेंगर समाजवादी पार्टी से थे
लेकिन फिर भी उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की एकता के लिए समस्त पार्टियों के मुख्यमंत्रियों एवम मंत्रियों से मिले और जहां तक हुआ विधानसभा के विकास के लिए कुछ ना कुछ मांग के लाते रहे
प्रतापपुर शुगर मिल के लिए उन्होंने बहुत बड़ी लड़ाई भी लड़ी यह अलग बात है की हमारे पिताजी स्वर्गीय डॉ वेद प्रकाश के कट्टर विरोधी थे
राजनीतिक विरोधी थे
लेकिन जहां विकास की बात आती है वहां जोगेंद्र सिंह सेंगर जी को याद किया जाता है
क्योंकि विपक्ष में रहते हुए सत्ता पक्ष के लोगों से अपने भाटपार रानी विधानसभा की विकास के लिए जाकर मिलना
मिलकर भाटपार रानी विधानसभा के लिए कुछ न कुछ ………
कभी रोड
तो कभी चिकित्सालय
कभी विद्यालय
शुगर मिल प्रतापपुर के लिए उन्होंने बहुत कोशिश की
आज हम लोग के बीच नहीं है वह आज भी किसानों के नेता कह जाते हैं
और विकास पुरुष कहे जाते हैं
वह जनता के बीच में जाते थे
जनता के बीच में रहते थे
जनता से संवाद करते थे
जनता की समस्याओं को सुनते थे
वह प्रत्येक बिरादरी को एक साथ लेकर चलते थे
उनके अंदर कोई घमंड कोई अहंकार नहीं था
मैं बहुत करीब से देखा हूं
क्योंकि जब उनका और हमारे पिताजी का आमना सामना होता था तो राजनीति के कारण देखा देखी भी नहीं होता था
आमने-सामने होने के कारण भी इतने बड़े दोनों आपस में विरोधी थे
फिर भी जहां विकास की बात आती है योगेंद्र सिंह को याद किया जाएगा
क्योंकि भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 साल में उन्होंने पूर्ण विकास किया
तमाम गली मोहल्लों में रोड बनवाई
जो कार्य करेगा उसको याद किया जाएगा
जो जनता के हित की भलाई सोचेगा उसको याद किया जाएगा
जो जनता को सम्मान देगा
जो जनता को देव तुल्य समझेगा उसको याद किया जाएगा
हमें जहां तक याद है कि…….
वह कभी भी माफिया गैंगेस्टर दंगाई चोर डकैत अपराधी किसी को किसी का समर्थन नहीं करते थे ना कभी सपोर्ट करते थे
यह घटना मैंने करीब से देखा है
इसलिए मैं सोशल मीडिया के द्वारा लिख रहा हूं
यह मेरा व्यक्तिगत राय है
मैंने योगेंद्र सिंह सेंगर जी को बड़े करीब से देखा हूं
और जितना जानता हूं उतना मैं लिखा
जब हमारे पिताजी गुजर गए
और बुरे वक्त में अपनों ने गंदा रूप दिखाया तो जोगेंद्र सिंह सेंगर बोले थे कि कोई भी समस्या होगी कोई भी परेशानी होगी एक बार याद करना हम तुम्हारे लिए जितना हो सकेगा करेंगे
वह सब हमें आज भी याद है
राज कुमार शाही भाटपार रानी विधान सभा ललित दीना नाथ सिंह जयनाथ कुशवाहा वीरेंद्र कुशवाहा विपिन भारद्वाज पंकज शर्मा