
एक झलक भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र की
अगर भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि जनता के लोकप्रिय विधायक Sabhakuwar Kushwaha BJP जी भाजपा के तमाम मंत्रियों के पास जाकर भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र की विकास की बात करें उन्नत की बात करें समस्याओं को हल करने की बात करें भाटपार रानी विधानसभा एक नई पहचान दिलाने की बात करें तो उसी विधानसभा में कुछ तथाकथित लोग हैं जिनको मिर्ची लगती है
जहां विकास की बात होती है वहां समस्त जनता समस्त पूर्व जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि को एक होना चाहिए क्योंकि वह पूरे विधानसभा की विकास की बात हो रही है किसी एक आदमी की व्यक्तिगत विकास की बात नहीं हो रही है पहले के कुछ जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ-साथ अपना खुलकर विकास किए लेकिन वह समय गया अब वर्तमान के जनप्रतिनिधि लखनऊ के प्रत्येक विभागों के मंत्रियों से मिलकर स्वास शिक्षा सड़क के मुद्दे पर गंभीरता से बात कर रहे हैं अपनी समस्याएं रख रहे हैं और बड़े निर्भीक होकर बड़े निडर होकर अपने भाटपार रानी विधानसभा की विकास की गति को देने की कोशिश में लगे हैं लेकिन
यह बात भाटपार रानी विधानसभा के कुछ तथाकथित लोगों को हजम नहीं हो रही है हजम इसलिए नहीं हो रही है कि वह भाटपार रानी विधानसभा का विकास चाहते ही नहीं है अगर वह चाहे होते तो आज भाटपार विधानसभा की अलग पहचान होती मैं तो वर्तमान के जो जनप्रतिनिधि माननीय विधायक Sabhakuwar Kushwaha जी हैं उनसे अभी तक तो मिला नहीं लेकिन मौका मिला तो मिलकर उनके विकास कार्यों की जो गति दे रहे हैं जो भाटपार रानी विधानसभा के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं मैं तो मिलकर धन्यवाद दूंगा और मैं यह आशा भी करूंगा कि
माननीय विधायक जी सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास एक साथ लेकर चलेंगे और चल भी रहे हैं उनसे मिलने के लिए प्रत्येक लोग जा सकते हैं उनके दरवाजे खुले हैं जनता की समस्याओं के लिए उनके पास जाने के लिए कोई डर नहीं कोई भय नहीं कोई संकोच नहीं वह जनता की समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक गांव में पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को यह चीज हजम नहीं हो रहा है यह हजम ना होने का कारण भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र की जनता देख रही है जान रही है सुन रही है विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करूंगा जहां विकास की बात हो जहां शिक्षा की बात हो जहां स्वास्थ्य की बात हो जहां जर्जर पड़ी रोडो की बात हो आइए एक साथ मिलकर माननीय विधायक जी की हिम्मत दे डॉ.अरविन्द सहाय Dr.Arvind Sahay Kushwaha राज कुमार शाही भाटपार रानी विधान सभा Virendra Singh Bjp जयनाथ कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, विपिन ,
पंकज शर्मा , विधायक विजयलक्ष्मी गौतम