क्षेत्रीय विधायक ने किया सीसी सड़क का शिलान्यास
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट
जल्द ही मिलेगा जलभराव से निजात- महेन्द्र पाल सिंह
गोरखपुर – पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में गोरखपुर पिपराइच मार्ग से ईस्टर्नपुर होते हुए पप्पू के कटरा तक संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य जिसकी लम्बाई- 2: 00 किमी० और लागत- 275.80 लाख का शिलान्यास स्थानीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने किया।
विधायक ने बताया कि इसके अंर्तगत सी०सी० रोड और रोड के एक किनारे सी०सी०नाली का भी निर्माण कराया जायेगा।
विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज का धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को बहुत ही जल्द स्वीकृति प्रदान किया। हमारे विधानसभा में ये जो सड़कों का जाल बिछा है उसके लिए हम अपने मुख्यमंत्री जी को पूरी विधानसभा की जनता की तरफ से धन्यवाद देते हैं।
इस सड़क और नाली के निर्माण से समस्त मुहल्लेवासियों को जलजमाव से छूटकारा मिल जायेगा।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता महातम सिंह,राजेश शर्मा,लाल बहादुर सिंह, संजय नायक,रामाश्रय निषाद,अनील सिंह,रितेश सिंह,मंजूर अली,बबलू खान,राधेरमण तिवारी, अरविन्द सिंह,हनुमान सिंह, अशोक निषाद समेत भारी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

