गोरखपुर में छात्र ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवादाता गोरखपुर की रिपोर्ट
शाहपुर इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि छात्र ने स्टेटस पर खुदकुशी की कोशिश की बात लिखी है। उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। घरवाले भी कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं
गोरखपुर – जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बिछिया ताड़ीखाना के समीप रहने वाले श्याम बाबू के पुत्र अवेंद्र कुमार (19 वर्षीय) ने शुक्रवार को घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।
वह गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी का छात्र था।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्याम बाबू प्राइवेट में बिजली मरम्मत का काम करते हैं। दो बेटों में अवेंद्र बड़ा था।
सुबह 9:30 बजे के करीब पिता उसे जगाने पहुंचे तो अंदर से कमरा बंद था,
काफी प्रयास के बाद कमरा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस छात्र का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर लिखी थी खुदकुशी की बात
अवेंद्र ने गुरुवार रात में व्हाट्सएप स्टेटस पर खुदकुशी की बात लिखी थी। उसने यह भी लिखा था कि दो बार पहले कोशिश कर चुका हूं,यह फाइनल कदम है। यह स्टेटस पढ़ने के बाद ही पुलिस ने मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया। हालांकि,पुलिस के हाथ अभी कोई ऐसा साक्ष्य नहीं लगा है,
जिससे खुदकुशी की वजह स्पष्ट हो सके।
शाहपुर इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि छात्र ने स्टेटस पर खुदकुशी की कोशिश की बात लिखी है। उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। घरवाले भी कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं।

