एसडीएम सदर ने थाना चिलुआताल पर फरियादियों की सुनी समस्या किया निस्तारण
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट
गोरखपुर – संपूर्ण थाना समाधान पर एसडीएम सदर अमित सिंह चिलुआताल थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना संबंधित को निस्तारण करने को दिया !
प्रत्येक फरियादियों से एसडीएम सदर द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित को निर्देशित किया कि फरियादी विवश है।
उसे परेशान न किया जाए उनकी समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए जिससे फरियादी को इधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े आज चिलुआताल थाने पर ज्यादातर मामले भूमि विवाद के आये थे। राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मोके पर भेज कर बिना किसी गुण दोष के निस्तारण करने का निर्देशित किया
जिससे शिकायतकर्ता पूर्णतया संतुष्ट हो।
मौके पर चिलुआताल थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा
एसएसआई अमित राय ,
उपनिरीक्षक चंद्रभान भारती,
उप निरीक्षक अमरीश बहादुर राजभर ,
राजस्व निरीक्षक शत्रुघ्न वर्मा
सुरेश पटेल जंगल कौड़िया,
लेखपाल अखिलेश कुमार,
दिनेश कुमार,
पंकज,
उमेश कुमार
आफताब आलम,
हेमंत मिश्रा,
रजनीश कुमार ,
सतीश त्रिपाठी ,
सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

