बेटे की तरह करें बहू का सम्मान सास -बेटा- बहू सम्मेलन से निकलेगा परिवार नियोजन का संदेश

महराजगंज:
सदर तहसील के घुघली विकास खंड अंतर्गत उपकेंद्र बरवाखुर्द में शनिवार 23 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली द्वारा सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सास,बेटा, बहू तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा परिवार नियोजन की जानकारी के साथ-साथ शिशु, किशोरी एवं गर्भवती टीकाकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा योग्य आदर्श दम्पत्तियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। बरवाखुर्द के ग्राम प्रधान ब्रजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम में आए सीएचसी घुघली के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश चौरसिया ,ब्लॉक लेखा प्रवंधक राजेश विश्वकर्मा,ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर अवनीश पटेल,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुखसागर मौर्य तथा एएनएम नाजमा खातुन ने उपस्थित लोगों को संयुक्त रूप से जागरूक करते हुए कहा कि सभी परिवार के सास -बेटा-बहू अंतर्कलह को मिटा कर एक साथ रहें तथा स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार हेतु परिवार नियोजन अपनाएं।शादी के बाद कम से कम दो वर्षों का अंतराल रख संतानसुख प्राप्त करें।
हम दो हमारे दो के सिद्धांत का पालन करें तथा प्रथम बच्चे एवं दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन वर्षों का अंतर रखें।
साथ ही एच आर पी ग्रसित महिला का संस्थागत प्रसव डॉ0 की देखरेख में ही कराएं।
कार्यक्रम में इस अवसर पर सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रियंका पटेल,आशा संगिनी कमलावती,आशा खजांती देवी,सुशीला गुप्ता, सुनीता,
रमावती सहित बड़ी संख्या में सास-बेटा-बहू मौजूद रहे।

