
समयानुसार बदलता गया B F का मतलब
एक नन्हें लड़के ने, नन्ही लड़की से कहा!
– I’m your BF! मैं तुम्हारा BF हूँ
-लड़की ने पूछा
– – What is BF ?
लड़का हंसा और बोला…
– यानी Best Friend.
बेहद अच्छा दोस्त।
कुछ समय बीता, वह नौजवान हो गया,
और लङकी बेहद सुंदर,
उस ने लड़की से फिर कहा:
– I am your BF!!
-लड़की शर्माती सी उसके कंधे पर झुकी और आहिस्ता से पूछा,
अब:
– – What is BF?
लड़का बोला:
– यानी पुरुष मित्र Boy Friend
कुछ वर्ष बीते उन्होंने शादी कर ली,
उनको प्यारे प्यारे बच्चे हुए,
पति मुस्कराया और अपनी पत्नी से बोला:
– I am your BF!
– पत्नी मुस्कराकर पति से बोली:
– – What is BF ?
अब BF यानी क्या
पति पुनः मुस्कराया और बच्चों की ओर निहारकर बोल पड़ा:
– आपके बच्चों का पिता Baby’s father !
समय गुज़रे दोनों बुड्ढे हो गए,
वो साथ बैठे,
डूबते सूरज की ओर देख रहे थे,
आंगन में ,
बुज़र्ग ने फिर दोहराया:
– मेरी प्रिय I am your BF!
– बुज़र्ग महिला हंस पड़ी, अपने झुर्रियों वाले चेहरे के साथ:
– – What is BF?
अब BF यानी क्या?
बुड्ढा ख़ुशी से हँसा और रहस्यमयी आवाज़ में बोल पड़ा:
– Be Forever!
सदा एक दूजे के लिये।
जब बुजुर्ग जिंदगी की अंतिम सांसे ले रहा था ,
तब भी बोला:
– I am your BF.
– बुढ़िया गम से भरी बोली:
– – What is BF ??
आंखें बंद करते हुए बुजुर्ग बोला :
– यानी Bye Forever!
अलविदा सदा के लिए
कुछ दिनों में बुजुर्ग महिला भी पंचतत्वों में विलीन हो गई,
दीवार पर दोनों की साथ-साथ फोटो लगाई गई,
और बच्चों ने एक सुन्दर सी बात लिखवाई:
BF
Besides Forever !
पास हूँ सदा के लिये !!*💝
🌹🙏🏼🌹😊