शिक्षक दिवस पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र से सम्मानित किया
महाराजगज 5 सितम्बर।देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।इस मौके पर भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर भी उन्हें याद गया। स्थानीय गणेश शंकर विद्यर्थि स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षक दिवस पे आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि, शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुजनों को शुभकामनाएं।युवाओं के बौद्धिक विकास में अध्यापकों में अहम भूमिका होती है।यह सराहनीय है कि कैसे कोरोना संकट में भी टीचर्स द्वारा बनाया गया शिक्षा का सफर जारी रहा।विधायक ने कहाकि कि शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं। वहीं हमारे मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहें कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहाकि राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहाकि सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस महान राष्ट्रपति ने कहा था कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं। जी एस वी एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि आज हम सभी शिक्षक दिवस मना रहे हैं। हमारी संस्कृति में भी माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया जाता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे एक स्टूडेंट के लिए दूसरी मां की तरह होते हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व महान राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। अतिथियों को बैज लगाकर व माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमरेन्द्र शर्मा ने किया। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व खण्ड शिक्षाधिकारी ओ पी तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र ,अंगवस्त्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक आदित्यनाथ शुक्ल, कामाख्या मिश्र, सुनील दुबे, अनिता पांडेय, शशिकला सिंह, नीलम त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

