लोकसभा की शपथ ले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-जय हिंद-जय बांग्ला
निरहुआ ने भी ली शपथ, छुए पीएम मोदी के पैर
नई दिल्ली : आज सोमवार 18 जुलाई से संसद के मानसून शुरुआत हुई। लोकसभा में सबसे पहले उपचुनाव के दौरान जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण में दो लोगों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। जिसमें एक बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा और दूसरे दिनेश लाल यादव थे।
बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा छोडने के बाद टीएमसी में शामिल हुए थे। टीएमसी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया। जिसमें वो भारी मतों से विजयी हुए। दूसरी पार्टी और दूसरी सीट से ही सही वो एक बार फिर से लोकसभा पहुँचाने में सफल रहे। आज सदन की शुरुआत में उन्होंने शपथ ली। शपथ पूर्ण होते ही उन्होंने आखरी में जय हिंद-जय बांग्ला बोलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
वहीं, अखिलेश यादव के किले में सेंध लगाकर निरहुआ भी लोकसभा पहुँचने में कामयाब रहे। बता दें कि अखिलेश यादव के 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव ने जीत लिया था ओर दिनेश लाल यादव निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा था। यूपी के विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश के इस सीट को छोड़े जाने के बाद उप चुनाव हुए। जिसमें निरहुआ ने जीत हासिल की और पहली बार सांसद बने।आज सदन में सपथ लेने से पूर्व उन्होंने पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिसने सभी का ध्यान उनकी ओर खिंचा।
*लोस अध्यक्ष ने दी बधाई*
नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि चार नये सदस्यों के शपथ लेने के साथ लोकसभा की सभी सीटें भर गई हैं। सदन में सदस्यों की संख्या 543 हो गई है। सदन में इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे। सदन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सदन में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी भी उपस्थित थे।

