प्रतापगढ़ – नवाबगंज (विवियापुर) शानू पांडेय 28 वर्ष जो मानिकपुर में सहज जन सेवा केंद्र का संचालन करते थे शनिवार रात दुकान बंद कर घर वापस लौट आए थे पहले से घात लगाए बैठे हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दिया परिजन द्वारा बताया गया कि जनसेवा केंद्र के बगल मुस्लिम की भी दुकान थी जो की लोकप्रियता व अधिक ग्राहक आने से मनमुटाव रखता था कई बार दुकान बंद कर भाग जाने की धमकी दे चुका था परिवार के इकलौते पुत्र जिनकी दो माह पहले शादी भी हुई थी दिल दहला देने वाली घटना से समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है अखिल भारतीय सवर्ण महासभा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पूरे परिवार से मिलेगा यदि दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा होगा
पंडित आशुतोष शुक्ला

