*योगी सरकार में भी दबंग महिला ने खड़ंजा उखाड़ कर चक मार्ग किया पलाउ*
मडल ब्यूरो
नन्दलाल
बलिया – योगी सरकार मे गढढा मुक्त करने कि बात आय दिन हो रहा है गाँव अस्तर पर रोड, चकरोड नाली खड़ंजा के विकास हेतु सरकार बहुत सख्त नजर आ रही सरकार बीते दिन पहले गवइ नेता,
जो गांव में विकास कार्य मैं रोड़ा डाल रहा है उसे चिन्हित कर करवाई करने की बात सरकार द्वारा की गई थी लेकिन ऐसे में खबर सियर ब्लॉक के ग्राम सभा मलेरा मौजा वारा से है जहा 2005 मे, पूर्व प्रधान बिंदु श्रीवास्तव पत्नी विपिन चंद्र श्रीवास्तव द्वारा चक मार्ग कार्य नरेगा के तहत कराया गया जिसके बाद कार्यकाल 2015 से लेकर 2020 के प्रधान संतोष गोड द्वारा, खड़ंजा कार्य कराया गया था लेकिन विपक्षी सीमा पत्नी लक्ष्मण दारा विकास कार्य में बराबर रोड़ा डालने का कार्य करती रही स्थिति यह आ गया की सीमा द्वारा यह आरोप लगाकर खड़ंजा को उखाड़ दिया गया और बने चक मार्ग को पलाउ करा दिया गया की हमारा चक पूरा नहीं है लेकिन खड़ंजा अभिलेख मे पंजिकृत है जिस गाव मे बिते दिन पहले चकबन्दी भी हो चुकी है चक, मार्ग के दक्षिणी छोर के चककर्ता संतोष पुत्र स्व कृष्ण श्रीवास्तव उपयुक्त ग्राम निवास जो थाना अध्यक्ष उभाव व उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड
से, करवाई करने की मांग की जहां उपजिलाधिकारी द्वारा पैमाइश करने का पुनः आदेश कर दिया गया वही इस प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी बलिया से उचित कार्यवाही करने की मांग कि गयी लेकिन बताते चलें जिस चक, मार्ग पैमाइश होने की बात कई बार आया है जहां हल्का लेखपाल आलोक पांडे के समस्त टीम द्वारा पैमाइश कई बार हो चुकी है जिसको लेकर आज पूरे गांव में तनाव से स्थिति बनी हुई है
आखिरकार कब तक आम जनमानस , को आने जाने ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा सोचने का विषय यह है कि सरकारी संपत्ति नुकशान पहुंचाने वाली दबंग महिला को शासन द्वारा क्या करवाई होती है