
🌹 सेवा का फल🌹
अपनी 8 वर्षीय पुत्री को स्कूल से घर वापस लाने के लिए मैं स्कूल के गेट पर पहुंच गया था ,
जूनियर के.जी.के छात्र 10 मिनट बाद बाहर आना शुरू करते हैं जबकि सीनियर छात्र 10 मिनट पहले .गेट पर अभिभावकों की भीड़ लगी थी .
एकाएक तेज़ बारिश शुरु हो गई !
“सभी ने अपनी अपनी छतरी तान ली .
मेरे बगल में एक सज्जन बिना छतरी के खड़े थे ,
मैंने शिष्टाचारवश उन्हें अपनी छतरी में ले लिया .
गाड़ी से जल्दी जल्दी में आ गया छतरी नहीं ला सका ,,
उन्होंने कहा .
कोई बात नहीं ऐसा अकसर हो जाता है
मैंने कहा .
जब उनका बेटा रेन कोट पहने निकला तो मैंने उन्हें छतरी से गाड़ी तक पहुंचा दिया .
उन्होंने मुझे गौर से देखा और धन्यवाद कह कर चले गये .
कल रात में नौ बजे पाटिल साहब का बेटा आया और बोला…
अंकल बेबी (उसकी छ:माह की बेटी ) की तबीयत बहुत ख़राब है ,
उसे डाक्टर के पास ले चलना है .
अंधेरी बरसाती रात में जब डाक्टर के यहां हम लोग पहुंचे तो दरबान गेट बंद कर रहा था .
कम्पाऊंडर ने बताया कि डॉ. साहब लास्ट पेशेंट देख रहे हैं और अब उठने ही वाले हैं .
अब सोमवार को ही अगला नम्बर लग पायेगा .
मैं कम्पाऊंडर से आज ही दिखाने का आग्रह कर ही रहा था कि डाक्टर साहब चेम्बर से घर जाने के लिए बाहर आये .
मुझे देखा तो ठिठक गये और फिर बोले –
अरे !
आप आये हैं ?
बोलिये भाई साहब – क्या बात है ?*
कहना नहीं होगा कि डाक्टर साहब वही सज्जन थे जिन्हें स्कूल में मैंने सिर्फ़ छतरी से गाड़ी तक पहुंचाया था .
डाक्टर साहब ने बच्ची से मेरा रिश्ता पूछा .
मेरे मित्र पाटिल साहब की बेटी है ,
हम लोग एक ही सोसायटी में रहते हैं ,
मैंने बताया .
उन्होंने बच्ची को देखा .
कागज़ पर दवा लिखी और कम्पाऊंडर को हिदायत दी – यह इंजेक्शन बच्ची को तुरंत लगा दो और दो तीन दिन की दवा अपने पास से दे दो ,
मैंने एतराज़ किया तो बोले –
अब कहां इस बरसाती रात में आप दवा खोजते फिरेंगे सरÑ ?
कुछ तो अपना रंग मुझ पर भी चढ़ने दीजिये ! !!*
बहुत कहने पर भी डॉ. साहब ने ना फीस ली,
ना दवा का दाम –
और अपने कम्पाउंडर से बोले –
ये हमारे मित्र हैं,
ये जब भी आयें तो इन्हें आने देना और वे हमें गाड़ी तक पहुंचाने आये .
निःस्वार्थ सेवा करते रहिये ,
शायद आपका रंग औरों पर भी चढ़ जाये !
निःस्वार्थ और निष्काम भाव से की गई छोटी सी सेवा भी कभी व्यर्थ नहीं जाती ! !!
सदैव प्रसन्न रहिये !
जो प्राप्त है ,
वही पर्याप्त है ! !!*
जिसका मन मस्त है ,
उसके पास समस्त है ! !!*
*राधे राधे* 🙏🙏