
कोरांव प्रयागराज
भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ का 23वा स्थापना दिवस मनाया गया
कोरांव तहसील अंतर्गत केशई राम झुरा देवी महाविद्यालय कोरांव में आज भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ कोरांव इकाई ने भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ का 23वा स्थापना दिवस मनाया
मुख्य अतिथि डा श्री हौसला प्रसाद सिंह पटेल प्रांतीय कोषाध्यक्ष और डा रामजी प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी प्रयागराज के अगुआई में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आम का पेड़ से वृक्ष रोपड़ से श्रीगणेश किया गया
श्री सिंह ने 23वा स्थापना के अवसर पर संस्था के बारे में जानकारी दिया ।
और कहा कि आपके प्रयागराज मंडल में संगठन का झंडा और बुलंदियों पर पहुंचेगा ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित डा हौसला प्रसाद सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश,
डा रामजी प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी प्रयागराज
जय शंकर भास्कर तहसील अध्यक्ष कोरांव,
श्री राम सखा सिंह पटेल महासचिव कोरांव,
राम मूर्ति शुक्ला सचिव कोरांव,
ब्रह्म प्रकाश आर्य सदस्य ,
खुर्शीद सचिव ,
विश्वनाथ प्रताप सिंह उपाध्यक्ष कोरांव,
इंद्रेश कुमार सदस्य कोरांव ,
दया शंकर आर्य संगठन सचिव,
फूल चंद सिंह सदस्य कोरांव,
विजय सिंह पटेल सदस्य कोरांव,
बृजेश कुमार ,
सदस्य कोरांव,
विवेक कुमार कोषाध्यक्ष कोरांव,
राकेश कुमार ,
सदस्य कोरांव,
प्रवीन सिंह पटेल सदस्य कोरांव,
विजय कुमार त्रिपाठी कोरांव,
गौरव कुमार,पिंटू कुमार ,
नितिन कुमार ,
भीम ,
कृष्ण ,
अक्षय आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे ।