
जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को सौंपा निम्नलिखित कार्य !
👉 स्टाम्प ड्यूटी की चोरी के 10-10 बड़े बैनामे का करेंगे स्थलीय जांच।
👉 एसडीएम क्षेत्र के वाहनों की ओवरलोडिंग तथा खनन क्षेत्रों का करेंगे औचक निरीक्षण। ऐसे कम से कम 10 मामलों की DM को करनी होगी रिपोर्ट।
👉 एसडीएम व तहसीलदार क्षेत्र में नियमित छापेमारी कर अवैध खनन पर लगाएंगे अंकुश।
👉 एसडीएम को हर महीने क्षेत्र में शराब की 5 दुकानों का औचक निरीक्षण कर DM को भेजनी होगी रिपोर्ट।
👉 एसडीएम को कच्ची शराब की भट्ठियों को चिन्हित कराकर उन्हे ध्वस्त करवाने के साथ ही कारोबारियों के खिलाफ दर्ज करवानी होगी FIR
👉 एसडीएम व तहसीलदार हर माह कोटे की 5-5 दुकानों मंडियों का निरीक्षण कर DM को भेजनी होगी रिपोर्ट।
👉 इसी प्रकार दोनों अधिकारियों को हर माह 5-5 प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करना भी होगा अनिवार्य।