
पूर्व एमएलसी,पूर्व विधायक समेत तीन का नाम माफिया सूची में घोषित,योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद तेज हुई कार्रवाई
*योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से माफिया पर कार्रवाई तेज हुई है। माफिया की सूची में पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी,पूर्व विधायक रिजवान जहीर और राजन तिवारी का नाम शामिल है*
*गोरखपुर।*/गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद माफिया पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस सूची में गोरखपुर जोन के देवरिया निवासी पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी,बलरामपुर के पूर्व विधायक रिजवान जहीर और राजन तिवारी का नाम भी शामिल किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,प्रदेश में माफिया की सूची तैयार की जा रही है। इसी क्रम में गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने भी अपराध में संलिप्तता के आधार पर सूची तैयार कराई गई है। एडीजी के मुताबिक, गोरखपुर के गीडा थाना निवासी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर कुमार सिंह,गोरखनाथ थाना के निवासी विनोद कुमार उपाध्याय,गुलरिहा थाना के निवासी राकेश यादव,गगहा थाना निवासी व बिहार के पूर्व विधायक राजन तिवारी,पूर्व एमएलसी व देवरिया निवासी रामू द्विवेदी,कामेश्वर सिंह,तुलसीपुर के रिजवान का नाम माफिया की सूची में शामिल किया गया है।
यह सूची प्रशासन के पास भेजी जा रही है। जल्द ही माफिया घोषित करके संपत्ति जब्त और कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।