
कुछ 24 धंटे कुछ 48 घंटे पहले आया संदेश,रद हो गई हजारों लोगों की यात्रा
*अमूल रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर*
*गोरखपुर।*/48 घंटे पहले 25 हजार से अधिक यात्रियों के मोबाइल पर आए ट्रेन निरस्त होने रेलवे के एक संदेश ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।
मंगलवार से गोण्डा में होने जा रहे यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 76 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसमें हमसफर, बाघ, पनवेल, आम्रपाली और जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं।
अचानक ट्रेन निरस्त हो जाने से यात्रा पर संकट आ गया है।
किसी ने शादी में जाने के लिए चार महीने बर्थ की बुकिंग कराई थी तो किसी ने घूमने का प्लान कर रखा था।
अभी सब जाने की तैयारी में ही थे कि अचानक से ट्रेन कैंसिल होने के संदेश ने उनकी योजना पर संकट डाल दिया।
दिल्ली और मुम्बई जाने वाली अधिकतर ट्रेनों के निरस्त होने से अन्य ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार चली गई है।
कुछ ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति आ गई है।
22 मई को पूरे परिवार के साथ दिल्ली के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राप्तीनगर के आशुतोष सिंह ने हमसफर एक्सप्रेस में तीन महीने पहले आरक्षण करा रखा था।
परिवार के आठ लोगों को एक साथ जाना था। सभी बर्थ आसानी से मिल गई थीं।
अब पूरा परिवार दिल्ली जाने की तैयारी में ही था कि अचानक से मैसेज आया कि ट्रेन निरस्त हो गई है।
रिफंड के लिए आरक्षण केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं। आशुतोष ने बताया कि रिश्तेदार के यहां शादी है।
खरीददारी पूरी हो चुकी है। किसी भी अन्य ट्रेन में बर्थ खाली नहीं है। जहाज का किराया 7000 से अधिक है। अगर सभी जहाज से जाएंगे तो 50,000 रुपये से अधिक तो सिर्फ किराए में ही खर्च आएगा।
एक जून के लिए आम्रपाली एक्सप्रेस में आरक्षण करा चुके बेतियाहाता के राहुल और शिव कुमार ट्रेन के निरस्त हो जाने से खासे उदास हैं। राहुल का कहना है
कि लम्बे समय बाद स्वर्ण मंदिर घूमने जाने का प्लान बना था। प्लान के मुताबिक आम्रपाली में साढ़े तीन महीने पहले ही आरक्षण करा लिया था। बर्थ कंफर्म थी। अब अचानक से ट्रेन निरस्त हो गई है।
किसी ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। मजबूरन यात्रा रद करनी पड़ रही है।
ये प्रमुख ट्रेनें निरस्त हुईं
19, 21, 22, 23, 26, 28, 29, 30 मई, 2, 4, 5, 6 और 9 जून को 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस निरस्त।
– 3 जून को जाने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल निरस्त रहेगी।
-5 जून को जाने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल निरस्त रहेगी।
– 27 मई एवं 3 जून को 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल निरस्त रहेगी।
– 27 मई व 3 जून को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल निरस्त रहेगी।
– 4 और 6 जून को 4650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 30 मई से 7 जून तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।