*एक ही गाड़ी का महीने में तीन बार चालान काटने पर कोल्हुई थाना के दरोगा लाइनहाजिर*
*महराजगंज* कोल्हुई थाना के दरोगा ने एक व्यापारी की स्कूटी का महीने में तीन बार चालान कर दिया। इससे क्षुब्ध व्यापारी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंच गया।एसपी ने उसकी शिकायत गंभीरता पूर्वक सुनी। इसके बाद कोल्हुई थाना के दरोगा को लाइन हाज़िर कर दिया। कोल्हुई थाना पर तैनात दरोगा संदीप यादव ने 17 अगस्त और 30 अगस्त को व्यापारी मनोज कुमार गुप्ता के स्कूटी का 1500 का दो चालान काट दिया। इसके पहले भी वह चालान काट चुका है। स्कूटी मालिक ने चालान का मैसेज एसपी को दिखाया। बताया कि उसकी स्कूटी दरवाजे के सामने खड़ी रहती है। निजी खुन्नस में एसआई बार-बार चालान करने धमकी देते रहते थे। बाद में चालान काटना शुरू कर दिया। इस मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता ने दरोगा संदीप यादव को एक घण्टे के अंदर लाइन आमद करने का आदेश दिया।
*riport Rohit jaiswal*