
*मां के डांटने पर बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर*
*अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट*
*गोरखपुर।*/जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने 12 वर्षीय पुत्र को किसी बात को लेकर डांट दी। इससे नाराज होकर पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे लेकर भटहट सीएचसी पर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम समदार खुर्द निवासी प्रजापति विश्वकर्मा के पुत्र लकी को उसकी मां किसी बात को लेकर रविवार दोपहर में डांट दी। इससे लकी नाराज हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद वह घर मे रखा कीटनाशक दवा खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन तत्काल उसे भटहट सीएचसी पर ले गए जहां उसकी हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।