
सेमरा राजा में पहल कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक संग खंड विकास अधिकारी ने मेरी आजीविका मिशन के तहत तालाब खुदाई का सिलान्याश किया
आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सदर विकास खंड के सेमरा राजा गांव में पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने तालाब मेरी आजिविका के तहत कुदाल से गड्ढा खोदकर तालाब खुदाई कार्य का शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सदर विधानसभा के विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सबसे पहले अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन वंदन किया उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से समाज में काफी जागरूकता आई जिसके वजह से बीमारियों में काफी कमी आई है। जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि वर्तमान सरकार देश व प्रदेश की जनता के हर सुख दुख में शामिल है उन्होंने कोविड जैसे भयंकर बीमारी से निजात पाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य मंत्री योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश आत्म निर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। भाजपा सरकार का उद्देश्य देश और नागरिकों को हर तरह से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाना है । बताते चलें कि आज के इस कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड योजना, वृद्धा पेंशन, जन अरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, योग आयुर्वेद, खाद्य सुरक्षा, जन पहल कार्यक्रम ,पुष्टाहार इत्यादि योजनाओ के बारे में एकत्रित लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रीत गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी , ग्राम प्रधान ऋषिराज राय,ग्राम विकास अधिकारी चित्र मणि शर्मा, राजू सिंह, पूर्व प्रधान अजय पटेल, टुनटुन पांडेय, प्रधान शैलेंद्र मद्धेशिया के अलावा राजस्व विभाग ,आपूर्ति सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।