*डीपी मोटर्स के तरफ से 20 वाटर कूलर जार यातायात पुलिस जवानों को उपलब्ध कराया गया*
*गोरखपुर।*/आज दिनांक 06.05.2022 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाल सिंह के प्रयास से चौराहों पर यातायात संचालन में लगे जवानो को गर्मी में पानी पीने हेतु डीपी मोटर्स के सौजन्य से 20 वाटर कूलर जार उपलब्ध कराया गया,जिसको चौराहो पर लगे ट्रैफ़िक बूथों पर वितरित किया गया । पुलिसकर्मि अधीक्षक यातायात एवं यातायात पुलिसकर्मियों ने डीपी मोटर्स के मालिक श्री नितिन मातन हेलिया का इस सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

